Hard work vs Smart work और कड़ी मेहनत में अंतर समझने के लिए एक छोटी सी कहानी से समझते हैं। एक ब्योपारी के पास दो जानवर थे एक घोड़ा और एक गधा।गधे पे रुई ढोने का काम करता था और घोड़े पे नामक ढोता था।ब्योपारी रोजना घोड़े और गधे पे समान लादकर दूसरे शहर में ब्यौपार करने जाता था रास्ते में एक नदी पार करने होती थी ।
घोड़ा जैसे ही नदी के अंदर जाता अपने मालिक को नजरअंदाज करके नदी में डुबकी लगा कर थोड़ी देर बैठे जाता था मालिक से वो हमेशा ही बच निकलता था।उसे अक्सर ऐसा करते देख गधे को रहा नहीं गया और एक दिन पूछ ही लिया की तुम ऐसा क्यों करते हो भाई?
घोड़े ने बताया ऐसा करने से उसकी पीठ का बोझ कम हो जाता है। गधे ने सोचा ये तरकीब तो बहुत ही अच्छी है क्यों न हम भी ऐसा करें।उसने बिना सोचे समझे एक दिन पानी में डुबकी लगा दी फिर क्या उसकी पिठ का बोझ दुगुना हो गया।
गधे ने घोड़े से पूछा भाई!तुमने तो कहा था बोझ कम हो जाता है ये तो दुगुना हो गया और मेरी कमर भी टूटी जा रही है घोड़े ने कहा भाई मुझ पर मालिक नामक लेकर जाता है तुझ पर रुई लेकर जाता है! तूने ये क्या किया।
तो यही होता है अंतर Smart Work और hard work में।
Share Anywhere