What is the difference between accident & incident?
प्रिय मित्रों कैसे हो आप सब आज का ब्लॉग में हमलोग जानेंगे की accident & Near-miss incident क्या होता है और दोनों में क्या अंतर है क्यों की बहुत सरे लोगो को भ्रांति रहती है इन दोनों safety Word को लेकर तो चलिए जानते है।
What is accident? दुर्घटना क्या है?
accident –किसी भी प्रकार के कोई भी (unplanned) अनियोजित और (uncontrolled) अनियंत्रित घटना जो हमारे साथ होती है जिससे हमारी जान या माल का नुकसान हो जाती है उस घटना को (accident) दुर्घटना कहते है।
अब इसको और सरल भासा में समझते है (accident) दुर्घटना एक ऐसी चीज है जो बिना सोचे समझे बिना किसी योजना के या बिना बताय कभी आ जाए और हमारी जान या माल को नुकसान पंहुचा दे जैसे : गाड़ी चला रहे थे और एकदम से सामने कोई गाड़ी आकर टकरा गई और गाड़ी टूट गई या हाथ पैर टूट गया हो
या हम कही बैठे हो और हमारे ऊपर से कुछ सामान हमारे ही ऊपर गिर गया हो और हमारा सर फुट गया हो यानि कोई भी ऐसी घटना जिसे हम पहले से इसके बारे में नहीं जानते हो और घटना घट गई हो जैसे पैर में ठेस लग जाना जिससे पैरो में नुकसान हो गया हो इस तरह के घटना को (accident) दुर्घटना कहते है।
What is incident or Near-miss incident ? घटना क्या है?
incident or Near-miss incident- किसी प्रकार के कोई भी (unplanned) अनियोजित और (uncontrolled) अनियंत्रित घटना जो हमारे साथ घाटी हो और जिससे हमारी जान या माल का किसी प्रकार का नुकसान होने से बालबाल बचा हो उस घटना को (incident or Near-miss incident घटना कहते है।
अब इसको और सरल भासा में समझते है (incident) घटना एक ऐसी चीज है जो बिना सोचे समझे बिना किसी योजना के या बिना बताय कभी आ जाए और हमारी जान या माल का नुकसान पहुंचने से बाल-बाल बच जाए जिसको हम लोग बोलते है आज किस्मत ठीक था जो बच गया जैसे : गाड़ी चला रहे थे और एकदम से सामने कोई गाड़ी आकर लड़ते लड़ते बच गई यानि accident नहीं हुई उसकोNear-miss incident घटना कहते है
क्यों की घटना तो घाटी लेकिन इससे किसी का भी नुकसान नहीं हुआ। जैसे : हम कही बैठे हो और हमारे ऊपर से कुछ सामान हमारे एकदम पास गिर गया हो इसको बोलते है हम बाल -बाल बचे नहीं तो हमारा सर फुट गया होता। यानि कोई भी ऐसी घटना जिसे हम पहले से इसके बारे में नहीं जानते हो और घटना घट गई हो लेकिन उसमें किसी का भी जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ हो इस तरह के घटना को Near-miss incident घटना कहते है।
अधिक जानकारी के लिए Home पेज पर जाए और Menu में देखें।
Share Anywhere